crossorigin="anonymous"> जिले में जदयू कार्यकर्ताओं ने एनडीए की प्रचंड जीत पर मनाया जश्न - Sanchar Times

जिले में जदयू कार्यकर्ताओं ने एनडीए की प्रचंड जीत पर मनाया जश्न

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत और जिले की सात में से छह विधानसभा सीटों पर गठबंधन की जीत के बाद स्थानीय जदयू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में उत्साह का माहौल रहा। जिला जदयू ने जिलाध्यक्ष बिंदा चंद्रवंशी के नेतृत्व में अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई बाँटकर चुनावी सफलता का जश्न मनाया।

जिलाध्यक्ष चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक बार फिर विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा और लोग स्वयं को सुरक्षित एवं गौरवान्वित महसूस करेंगे। उन्होंने इसे “समस्त बिहारवासियों की जीत” बताया और कहा कि एनडीए को मिले भारी जनसमर्थन से यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार के प्रति जनता का विश्वास और निष्ठा आज भी पहले की तरह अटूट है।

इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अलख निरंजन ने कहा कि प्रदेश को पुनः एक मजबूत, धर्मनिरपेक्ष और “सबका साथ, सबका विकास” वाली सरकार मिलने जा रही है।

जश्न में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं में धनंजय भाई पटेल, असलम अंसारी, राज सोनी, अभिषेक पटेल, राजेश सोनकर, वीरेंद्र गोंड, रवि सिंह, रेनु कुशवाहा, उषा कुशवाहा, संतोष शुक्ला, संतोष कुशवाहा, कमल तिवारी, गौरव सिंह, बनारसी पटेल, बसंत राय, बैरिस्टर कुशवाहा, जमालुद्दीन सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *