
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो, (संचार टाइम्स.न्यूज

डेहरी : जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरिया गांव में एक 26 वर्षीय विवाहिता रेनू कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतका की पहचान बलराम रजक की पत्नी रेनू कुमारी के रूप में हुई है, जिनकी शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष मौके पर पहुंचा, जहां उन्होंने रेनू की मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार दिया है। मृतका के पिता, जो कैमूर जिले के सोनहन थाना अंतर्गत कर्मा गांव के निवासी हैं, ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी काफी देर से, वह भी किसी दूर के रिश्तेदार से मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि रेनू के ससुराल पक्ष की ओर से उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई।
सबसे गंभीर बात यह है कि रेनू के शव को जब पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया, तो ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था। इससे संदेह और भी गहरा हो गया है कि मामला सामान्य नहीं है।
रेनू कुमारी के दो छोटे पुत्र हैं, जिनके सिर से मां का साया उठ गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो इस मामले में अहम कड़ी साबित हो सकती है।
