crossorigin="anonymous"> नासरीगंज : भगत सिंह वाचनालय में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बैठक, शिक्षा-स्वास्थ्य और चुनाव को लेकर बनी रणनीति - Sanchar Times

नासरीगंज : भगत सिंह वाचनालय में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बैठक, शिक्षा-स्वास्थ्य और चुनाव को लेकर बनी रणनीति

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास जिले के नासरीगंज स्थित भगत सिंह वाचनालय में शिक्षा, स्वास्थ्य और क्षेत्रीय विकास जैसे अहम मुद्दों को लेकर ग्रामीणों व पंचायती राज प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में काराकाट संसदीय क्षेत्र और नोखा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय समाजसेवी और ग्रामीण शामिल हुए।

बैठक का संचालन समाजसेवी इंजीनियर विशाल कुशवाहा की उपस्थिति में हुआ। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “अब तक इस क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बेहद उपेक्षित रही है। क्षेत्र के सांसद और विधायक अपने वादों पर खरे नहीं उतरे हैं। अब वक्त आ गया है कि जनता खुद अपने लिए प्रतिनिधि चुने, जो स्थानीय हो और जनता के बीच रहता हो।”

चुनाव को लेकर रणनीति : बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ी रणनीति बनाई। सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि इस बार किसी बाहरी या थोपे गए उम्मीदवार को समर्थन नहीं दिया जाएगा। केवल स्थानीय व्यक्ति, जो आम जनता के बीच सक्रिय रहता है और जनता की समस्याओं से परिचित है, उसी को समर्थन दिया जाएगा। जो राजनीतिक दल ऐसे स्थानीय प्रतिनिधि को टिकट देगा, उसी को क्षेत्र से सहयोग मिलेगा। यह निर्णय पूर्ण एकजुटता के साथ लिया गया, जिसे सभी उपस्थित ग्रामीणों ने ताली बजाकर समर्थन दिया।

जागरूकता अभियान की शुरुआत बैठक में यह भी तय किया गया कि इस रणनीति और सोच को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। इसके तहत आज से ही एक जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी गई है, जिसमें ग्रामीणों को बताया जाएगा कि वे कैसे अपने अधिकारों के प्रति सजग हों और सही प्रतिनिधि को चुनें।

नासरीगंज में हुई यह बैठक केवल एक स्थानीय विमर्श नहीं, बल्कि राजनीतिक जागरूकता और जवाबदेही की एक बड़ी पहल है। जिस प्रकार ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर क्षेत्र के विकास के मुद्दों को प्राथमिकता पर रखा है, वह आने वाले चुनावों में नई राजनीतिक दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *