crossorigin="anonymous"> अगले महीने सासाराम में होगा अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन - Sanchar Times

अगले महीने सासाराम में होगा अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन

Spread the love

12 राज्यों से 400 प्रतिनिधि होंगे शामिल

हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

आगामी 10 से 12 सितंबर तक सासाराम रेलवे मैदान और तकिया बाजार परिसर राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक हलचलों का केंद्र बनने जा रहा है। अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन यहां आयोजित होने जा रहा है, जिसमें 12 राज्यों से 400 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। तीन दिवसीय यह महत्त्वपूर्ण आयोजन किसानों और खेत मजदूरों के मुद्दों पर चर्चा, रणनीति और आंदोलन की दिशा तय करेगा।

प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम के सहसंयोजक एस. झांसी, उड़ीसा राज्य इकाई के सचिव श्रीकांत मोहंती तथा बिहार इकाई के सचिव अशोक बैठा ने बताया कि यह सम्मेलन केवल संगठनात्मक स्तर पर ही नहीं, बल्कि देशव्यापी किसान आंदोलनों की दिशा और रूपरेखा तय करने का एक मंच होगा। इसमें संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े विभिन्न संगठन भी भाग लेंगे, जिससे यह कार्यक्रम और अधिक व्यापक और प्रभावशाली होने की उम्मीद है।

सम्मेलन का आयोजन दो प्रमुख स्थानों पर होगा—रेलवे मैदान, जहां 10 से 12 सितंबर तक आमसभा और जुलूस का आयोजन होगा, तथा तकिया बाजार, जहां 11 और 12 सितंबर को प्रतिनिधि सभा चलेगी।

इस सम्मेलन को लेकर वाम दलों और उनके सहयोगी संगठनों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न राज्यों से कार्यकर्ता सासाराम पहुंचना शुरू कर चुके हैं।

यह आयोजन न केवल राजनीतिक महत्व रखता है, बल्कि यह किसानों और खेत मजदूरों की समस्याओं पर केंद्रित एक राष्ट्रीय विमर्श भी बनेगा। इसके माध्यम से किसानों की आवाज को मजबूती से उठाने की कोशिश की जाएगी।


Spread the love