crossorigin="anonymous"> सासाराम में 10 सितंबर को होगा अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन - Sanchar Times

सासाराम में 10 सितंबर को होगा अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन

Spread the love

22 राज्यों से प्रतिनिधि होंगे शामिल

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास


खबर सासाराम से है, जहां अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन सासाराम के न्यू स्टेडियम, फजलगंज में एक आम सभा के साथ होगा, जिसके बाद अगले दो दिनों तक प्रतिनिधि सत्र आयोजित किया जाएगा।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के 22 राज्यों से प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें पहले दिन वाम दलों और किसान संगठनों के नेता जनसभा को संबोधित करेंगे।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे व्यापार समझौतों का विरोध करना है। इसके अलावा, अमेरिका और अन्य देशों द्वारा भारतीय उत्पादों पर बढ़ाए गए सीमा शुल्क को लेकर भी चिंता व्यक्त की जाएगी और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी।

खेत मजदूर किसान सभा के प्रदेश सचिव अशोक बैठा ने जानकारी दी कि सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी प्रतिनिधियों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। यह आयोजन देशभर के किसानों की आवाज़ को मजबूती से उठाने का मंच बनेगा।


Spread the love