crossorigin="anonymous"> सासाराम में NDA की नामांकन सह आशीर्वाद सभा, उमड़ा जनसैलाब-‘2025 में फिर नीतीश’ के नारों से गूंजा मैदान - Sanchar Times

सासाराम में NDA की नामांकन सह आशीर्वाद सभा, उमड़ा जनसैलाब-‘2025 में फिर नीतीश’ के नारों से गूंजा मैदान

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

शनिवार को रोहतास जिला मुख्यालय स्थित न्यू स्टेडियम, फैजलगंज (सासाराम) में NDA समर्थित प्रत्याशियों की नामांकन सह आशीर्वाद जनसभा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जनसभा का पूरा मैदान “2025 में फिर से नीतीश” और “नीतीश कुमार जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।

जनसभा में भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा सहित एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता मंच पर उपस्थित रहे। नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए प्रत्याशियों को आशीर्वाद दिया और जनता से विकास व सुशासन की निरंतरता के लिए एनडीए को समर्थन देने की अपील की।

प्रमुख वक्तव्यों में ये बातें रहीं खास

नेताओं का कहना था कि रोहतास की धरती ने हमेशा विकास और स्थिरता की राजनीति को प्राथमिकता दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे क्षेत्रों में एनडीए सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने दावा किया कि जनता इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

मंच पर मौजूद प्रमुख प्रत्याशी:

करगहर से वशिष्ठ सिंह (जदयू)

नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी

दिनारा से आलोक सिंह (राष्ट्रीय लोक मोर्चा)

सासाराम से स्नेहलता कुशवाहा

चेनारी (सुरक्षित) से मुरारी गौतम (लोजपा-रामविलास)

डेहरी से राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह (लोजपा-रामविलास)

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “लालू यादव के शासनकाल में बिहार लूट का अड्डा बन गया था। चारा और अलकतरा घोटालों ने बिहार की छवि को धूमिल किया। आज एनडीए सरकार ने सड़क, बिजली, रोजगार और सुरक्षा के क्षेत्र में ठोस कार्य किए हैं। अब हमारा लक्ष्य बिहार को एक औद्योगिक हब बनाना है।”

उन्होंने जनता से सभी एनडीए प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने की अपील की। इस मौके पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने की, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष बिंदा चंद्रवंशी ने किया।
अंत में मंच से सभी नेताओं और प्रत्याशियों ने विकास और सुशासन के संकल्प के साथ सभा का समापन किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *