
900 करोड़ से अधिक योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास
खबर सासाराम से हैं। जहां आज सीएम नीतीश कुमार आ रहे हैं। जिसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है। मुख्यमंत्री सबसे पहले सासाराम के जिला शिक्षा परियोजना परिषद में 900 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाल पर योजनाओं के लाभुकों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद न्यू स्टेडियम फजलगंज में कार्यकर्ता संवाद करेंगे। जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन के अलावे जेडीयू तथा घटक दलों के कार्यकर्ता भी तैयारी में लगे हैं।
