
रिपोर्ट/हैदर अली संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

खबर रोहतास जिला से है। जहां भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह तथा उनकी पत्नी ज्योति सिंह प्रकरण में अब किन्नरों की एंट्री हुई है। काराकाट क्षेत्र के किन्नर समाज की के लोगों ने पवन सिंह तथा ज्योति सिंह दोनों से आग्रह किया है कि वे दोनों मिल बैठकर अपनी समस्या का समाधान कर ले तथा सुंदर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत करें। इन लोगों का कहना है कि चुनाव के समय पवन सिंह को उन लोगों ने आशीर्वाद दिया था। किन्नर समाज पवन सिंह के लिए चुनाव में प्रचार भी किये थे। इस दौरान ज्योति सिंह से भी उन लोगों का परिचय हुआ। इन लोगों का कहना है कि पवन सिंह के लिए काराकाट की किन्नरों ने काफी मिन्नत की, दुआएं मांगी, बलाईया ली। चुनाव के बाद भी ज्योति सिंह जब काराकाट क्षेत्र में सक्रिय रही, तो उनका भी किन्नरों ने स्वागत किया। लेकिन आज जब ज्योति सिंह और पवन सिंह के बीच का विवाद सार्वजनिक हो गया है तो किन्नर समाज मायूस है। किन्नर समाज कि लोगों का कहना है कि वह लोग चाहते हैं कि पवन सिंह की समस्या का समाधान करें। इन लोगों का कहना है कि ज्योति सिंह एक सती नारी हैं। इस प्रकरण में पवन सिंह की माता जी को भी सामने आना चाहिए और पूरी रीति-रिवाज से ज्योति सिंह को अपनाना चाहिए। सवाल ये है कि अब वह किन्नर जो पिछले विधानसभा चुनाव में पवन सिंह के लिए वोट मांगी थी, उन्हें दुआएं दी थी, यहां तक की ज्योति सिंह को खोईछा तक दी थी, क्या उनकी मिन्नते पवन सिंह तक पहुंचेगी?
