
ST.News Desk : उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और इसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए तराई और आगरा मंडल के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि 31 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 64 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट इन जिलों में : सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं।
यलो अलर्ट वाले जिले: संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर (देहात व नगर), उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन आदि।
राजधानी लखनऊ में रिकॉर्ड बारिश: लखनऊ में रविवार को इस सीजन की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। मलिहाबाद में 52.5 मिमी और अमौसी एयरपोर्ट पर 17.9 मिमी बारिश हुई, जबकि औसत बारिश 34.7 मिमी रही। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 4.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
बाढ़ की स्थिति और सीएम की निगरानी: प्रदेश के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिनमें 402 गांव और 37 तहसीलें प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी के अनुसार:
84,392 लोग प्रभावित
47,906 लोगों को राहत सामग्री वितरित
2,759 मवेशियों का सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण
493 नावों और मोटरबोट से राहत कार्य
76,632 लंच पैकेट और 6,536 खाद्यान्न पैकेट वितरित
29 लंगर संचालित
स्कूलों में अवकाश: लगातार बारिश और जलभराव को देखते हुए लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बहराइच और अंबेडकर नगर में सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) में छुट्टी घोषित की गई है। लखनऊ में कई बच्चे स्कूल के लिए निकल चुके थे, जिन्हें बाद में वापस बुलाया गया।
