crossorigin="anonymous"> Paris Olympic: पीवी सिंधु और मनिका बत्रा पर आज होगी भारत की नज़र - Sanchar Times

Paris Olympic: पीवी सिंधु और मनिका बत्रा पर आज होगी भारत की नज़र

Spread the love

आज पेरिस ओलंपिक का पांचवां दिन है और आज कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेले जाने हैं। टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और बैडमिंटन एकल में पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन के मुकाबले हैं। फैंस को उम्मीद होगी कि ये अपने-अपने मुकाबले जीत कर आगे के राउंड के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब होंगी।

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा की शुरुआत हो चुकी है। भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह और स्वप्निल कुसाले एक्शन में हैं। इस स्पर्धा में तीन पोजिशन में शूटर्स को निशाना लगाना होता है। इनमें नीलिंग यानी झुककर/बैठकर, लेट कर और खड़े होकर निशाना लगाना होता है। इन दोनों से क्वालिफिकेशन में अच्छा प्रदर्शन कर आगे के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें हैं।


Spread the love