
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

जिले के दुर्गावती जलाशय परियोजना पर (करमचट डैम) पर 21फरवरी से आने वाले पर्यटकों को एक और रोमांचक सौगात मिल गई है। अब पर्यटक हॉट एयर बैलून के जरिए शेरगढ़ किला, दुर्गावती डैम और आसपास के गांवों के मनोरम दृश्यों का आनंद आसमान से ले सकेंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 फरवरी 2025 को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इस बहुप्रतीक्षित हॉट एयर बैलून सेवा का शुभारंभ किया।
उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अनूठे अनुभव को नज़दीक से देखा और सराहा।वन क्षेत्र अधिकारी एवं इको टूरिज्म प्रभारी के अनुसार, यह सेवा पूरी तरह सुरक्षित और पर्यटकों के लिए रोमांच से भरपूर होगी।हॉट एयर बैलून की सवारी के दौरान पर्यटक कैमूर पहाड़ियों, दुर्गावती जलाशय, शेरगढ़ किला और आसपास के प्राकृतिक नजारों को आसमान से देख सकेंगे। पर्यटकों के लिए यह एक अनूठा अनुभव होगा, जिसमें वे प्राकृतिक सुंदरता को नए दृष्टिकोण से देखने का आनंद उठा सकेंगे।हॉट एयर बैलून सेवा की शुरुआत के साथ, करमचट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब को और भी विकसित किया जा रहा है।
इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 4973.33 लाख रुपए है, जिसमें बादलगढ़ में 271.16 लाख रुपए की लागत से बोट हाउस कैंप का निर्माण भी शामिल है।हॉट एयर बैलून सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इससे न केवल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
एक बार में बैठने की क्षमता – 6 लोग की बनाई गई है।प्रति व्यक्ति किराया 500 रुपया रखा गया है।आयु सीमा – केवल 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग ही बैलून की सवारी कर सकेंगे।
समय-सारणी –
सुबह: 6:00 से 8:00 बजे तक
शाम: 4 से 5 बजे तक
