crossorigin="anonymous"> PM Modi ने मणिपुर के चुराचांदपुर में ₹7,300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जातीय हिंसा से विस्थापितों से की मुलाकात - Sanchar Times

PM Modi ने मणिपुर के चुराचांदपुर में ₹7,300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जातीय हिंसा से विस्थापितों से की मुलाकात

Spread the love

भारी बारिश के बावजूद सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे प्रधानमंत्री

ST.News Desk : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में ₹7,300 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने हालिया जातीय हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया।

प्रधानमंत्री ने जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें शामिल हैं – ₹3,600 करोड़ की शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन परियोजना, ₹2,500 करोड़ की लागत से बनने वाली पाँच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएँ, मणिपुर इन्फोटेक विकास (MIND) परियोजना और नौ स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास।

भारी बारिश के बावजूद सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा, “मणिपुर की धरती साहस और वीरता की प्रतीक है। मैं मणिपुर के लोगों के जज़्बे को सलाम करता हूँ।” प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर ‘मणि’ की तरह है, जो आने वाले समय में पूर्वोत्तर भारत की चमक को बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य राज्य को तेज़ी से विकास की राह पर आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से विशेष रूप से पहाड़ी और जनजातीय इलाकों में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में मणिपुर में सड़क और रेल संपर्क में बड़ा सुधार हुआ है। जीरीबाम-इंफाल रेलवे लाइन जल्द ही राजधानी इंफाल को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। उन्होंने मणिपुर में जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी दी और बताया कि जहाँ पहले केवल 25-30 हजार घरों में पाइप से पानी आता था, आज वहाँ 3.5 लाख से अधिक घरों में नल का जल पहुँच रहा है।

शांति स्थापना की दिशा में सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हिल्स और वैली के विभिन्न समूहों के साथ हाल ही में संवाद हुआ है, जो सकारात्मक दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने सभी संगठनों से अपील की कि वे संवाद और शांति के रास्ते पर चलकर अपने सपनों को साकार करें।

प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ है और राज्य को विकास और स्थायित्व की दिशा में आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।


Spread the love