
ST.News Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी से 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना), बापूधाम मोतिहारी, दरभंगा और मालदा टाउन से चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहारवासियों को बधाई देते हुए कहा, “आज यहां से 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। ये नए भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

पूर्वी भारत का होगा नया विकास मॉडल
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में पूर्वी भारत के विकास को केंद्र में रखते हुए कहा, “जैसे दुनिया में पूर्वी देश तेजी से उभर रहे हैं, वैसे ही भारत में भी पूर्वी राज्यों का युग आ चुका है। हमारा संकल्प है कि जैसे मुंबई पश्चिम का गौरव है, वैसे ही मोतिहारी पूर्व का प्रतीक बने।”
उन्होंने बताया कि पुणे की तरह पटना, सूरत की तरह संथाल परगना, और बंगलुरू की तरह वीरभूम को भी विकसित किया जाएगा, जिससे पूर्वी भारत के युवाओं को अवसरों के लिए पलायन न करना पड़े।
RJD-कांग्रेस पर सीधा हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा, “जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी, तो बिहार को नजरअंदाज किया गया। UPA के 10 वर्षों में बिहार को केवल 2 लाख करोड़ रुपये मिले। यह नीतीश जी की सरकार से बदले की राजनीति थी।” मोदी ने कहा कि 2014 में केंद्र में आने के बाद उन्होंने इस राजनीति को समाप्त किया और बिहार को उसका हक दिलाया। उन्होंने दावा किया कि NDA के 10 सालों में बिहार को पहले से कई गुना अधिक राशि विकास के लिए दी गई है।
गरीब कल्याण योजनाएं सीधे लाभार्थियों तक प्रधानमंत्री ने कहा कि अब बिहार में गरीबों के लिए योजनाओं का लाभ सीधा उन्हें मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत देश में अब तक 4 करोड़ घर बने हैं, जिनमें से 60 लाख अकेले बिहार में। केवल मोतिहारी जिले में ही 3 लाख से अधिक पक्के घर गरीबों को मिले हैं। उन्होंने पुरानी सरकारों पर तंज कसते हुए कहा: “RJD और कांग्रेस के राज में गरीब को पक्का घर मिलना तो दूर, लोग अपने घर में रंग-रोगन भी नहीं करवाते थे, डर था कि कहीं ‘घर मालिक को ही उठा न लिया जाए’।”
