crossorigin="anonymous"> रोहतास जिले के डेहरी में लॉटरी कारोबारी पवन झुनझुनवाला के ठिकानों पर छापामारी, पुलिस को नहीं मिला कुछ - Sanchar Times

रोहतास जिले के डेहरी में लॉटरी कारोबारी पवन झुनझुनवाला के ठिकानों पर छापामारी, पुलिस को नहीं मिला कुछ

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के बारह पत्थर मोहल्ले में पुलिस ने लॉटरी के धंधेबाज पवन झुनझुनवाला के ठिकानों पर छापामारी की। यह कार्रवाई पिछले दिनों रोहतास जिले के चेनारी इलाके में पवन झुनझुनवाला के राइस मिल से लॉटरी के टिकट और लॉटरी प्रिंट करने वाले पूरे सिस्टम की बरामदगी के बाद की जा रही थी, जब कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

आज फिर से पुलिस ने भारी संख्या में बल के साथ पवन झुनझुनवाला के आवास और प्रतिष्ठान पर छापामारी की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इस दौरान पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस प्रशासन को बिना किसी गिरफ्तारी के लौटना पड़ा।

यह छापामारी लॉटरी के अवैध कारोबार के खिलाफ जारी कार्रवाई का हिस्सा है, और पुलिस अब पवन झुनझुनवाला के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है।


Spread the love