
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास जिला के काराकाट थाना अंतर्गत खिरही गांव में भूमि विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया है। इस विवाद में 13 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही काराकाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

किशोर की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर फॉरेंसिक जांच टीम को भी लगाया गया है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सजा दिलाई जा सके। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है।

काराकाट थाना पुलिस ने किशोर की शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है। किशोर की मौत के पीछे की राज से पर्दा उठ सके इसके लिए रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर फॉरेंसिक जांच टीम भी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि काराकाट थाना इलाके के खीरही गांव में पिंटू शर्मा तथा रीना कुंवर से भूमि विवाद को लेकर पिछले माहों में मारपीट भी हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज कराई है। इधर इस किशोर की मौत के बाद रीना कुंवर के पुत्र व पुत्री ने विपक्षी पर पुत्र हिमांशु कुमार की हत्या करने कि आरोप लगाया है। जहां बताया कि उसके पुराने बंद घर में साक्षय को मिटाने के उद्देश्य से दुपट्टे की सहारे पंखे पर शव को टांग दिया है।
बहरहाल इस हाई प्रोफाइल विवाद के बीच किशोर की मौत फिलहाल रोहतास पुलिस के लिए अबूझ पहेली बना हुआ है। पुलिस ने तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती किया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष के आवेदन पर हत्या की मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई जारी रखी है। बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने घटना की पुष्टि कर अगले कार्रवाई जारी रखने की बात बताई है। चौकीदार उमाशंकर सिंह ने बताया कि किशोर की हत्या कर शव को पंखा में लटकाने की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई जारी रखी है।
