crossorigin="anonymous"> फिटनेस की भी मलिका हैं फिटनेस की भी मलिका हैं रकुल प्रीत सिंह - Sanchar Times

फिटनेस की भी मलिका हैं फिटनेस की भी मलिका हैं रकुल प्रीत सिंह

Spread the love

नई दिल्ली। साल 2013 में बनी फिल्म यारियां से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रकुल प्रीत सिंह को भला कौन नहीं जानता, ये एक्ट्रेस अपने फैंस के दिलों पर राज करती है। अपनी अदाकारी, ए¨क्टग, खूबसूरती और फिटनेस की वजह से रकुल काफी फेमस हैं। कुछ महीने पहले ही उन्होंने निर्माता और एक्टर जैकी भगनानी से शादी की है। वो करीब 10 साल से ¨हदी और साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं और 10 अक्टूबर को अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगी।

रकुल का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली में हुआ। उनके पिता आर्मी ऑफिसर थे। रकुल की स्कूलिंग आर्मी पब्लिक स्कूल, धौला कुआं हुई। अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने 18 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। धीरे-धीरे उन्होंने अपनी पहचान बनाई और आज वो अपने हुनर के दम पर सिनेमा जगत में एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने एक्टर और फिल्ममेकर जैकी भगनानी संग शादी की है। रकुल और जैकी की शादी गोवा में बहुत ही धूमधाम के साथ हुई थी। इसमें कई बड़े सितारे शामिल हुए थे। रकुल अपनी फिटनेस के लिए भी बालीवुड में प्रशंसा की पात्र बनी रहती हं।


Spread the love