
ST.News Desk

नई दिल्ली:रवि कोटा को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का अगला चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) बनाए जाने की तैयारी है। रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इस प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के शीर्ष पद के लिए पब्लिक एंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (PESB) ने गुरुवार को उनके नाम की सिफारिश की है। वर्तमान में रवि कोटा HAL में डायरेक्टर (ऑपरेशंस) के पद पर कार्यरत हैं।
PESB की 2026 की 8वीं चयन बैठक, जो 29 जनवरी को आयोजित हुई, में कुल आठ उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया था। इनमें से छह उम्मीदवार HAL से, जबकि एक-एक उम्मीदवार भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) से थे। इन सभी में से रवि कोटा को CMD पद के लिए सबसे उपयुक्त पाया गया।
रवि कोटा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और उन्होंने IIM अहमदाबाद तथा IAS, टूलूज़ (फ्रांस) से भी शिक्षा प्राप्त की है। उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में 30 वर्षों से अधिक का समृद्ध और विविध अनुभव है।
वर्तमान पद से पहले, रवि कोटा ने HAL के फिक्स्ड विंग बिजनेस से जुड़े कई अहम दायित्व निभाए हैं। वे भारतीय वायुसेना में LCA तेजस बेड़े के ऑपरेशनलाइजेशन के लिए जिम्मेदार रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने 2021 में भारतीय रक्षा क्षेत्र के अब तक के सबसे बड़े करार—83 LCA Mk1A विमानों की आपूर्ति (₹36,000 करोड़ से अधिक मूल्य)—को अंतिम रूप देने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने भारतीय वायुसेना के साथ अतिरिक्त 97 LCA Mk1A विमानों के ऑर्डर पर भी काम किया, जो भविष्य में वायुसेना की रीढ़ साबित होंगे।
अब PESB की यह सिफारिश अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) को भेजी जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद रवि कोटा HAL की कमान संभालेंगे। HAL देश की रक्षा तैयारियों और स्वदेशी एयरोस्पेस क्षमताओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारत की अग्रणी एयरोस्पेस और रक्षा निर्माण कंपनी है।

