crossorigin="anonymous"> रितेश पांडेय का देवी गीत ‘मईया के पचरा’ रिलीज - Sanchar Times

रितेश पांडेय का देवी गीत ‘मईया के पचरा’ रिलीज

Spread the love

मुंबई। भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडेय का देवी गीत ‘मईया के पचरा’ शारदीय नवरात्र के अवसर पर रिलीज हो गया है। रितेश पांडेय ने कहा,नवरात्र का समय भक्तिमय ऊर्जा से भरा होता है, और इस गीत के माध्यम से मैंने मां दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने की कोशिश की है। मैंने और शिल्पी राज ने इस गीत को पूरी भावना और समर्पण के साथ गाया है। इस गीत के बोल आर.आर पंकज ने लिखे हैं। संगीतकार भगवान जी के निर्देशन में इस गीत को एक अद्वितीय पारंपरिक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। सोना पांडेय ने इस गीत में अभिनय किया है।


Spread the love