
7 अगस्त को INDIA गठबंधन की ‘एक्सपायरी डेट’, जनसुराज और महागठबंधन पर भी साधा निशाना
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

सासाराम, रोहतास: भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज रोहतास में आयोजित एक भाजपा बैठक के दौरान महागठबंधन और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार जनता के मन को समझती है और बिजली बिल, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा सहायता और युवा रोजगार जैसे मुद्दों पर लगातार कार्य कर रही है। ऋतुराज सिन्हा ने कहा, “भाजपा-जदयू की एनडीए सरकार परिणाम देने वाली सरकार है। हम झूठ और फरेब में विश्वास नहीं करते। जबकि विपक्षी दल केवल झूठ फैलाने और क्रेडिट लेने में लगे रहते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि एसआईआर (विशेष अनुसंधान रिपोर्ट) और डुप्लीकेट वोटर कार्ड जैसे मुद्दों पर विपक्ष खुद बैकफुट पर चला गया है, क्योंकि उनके पास जनता के हित में काम करने का कोई ठोस एजेंडा नहीं है।

“जनता को कोई भ्रम नहीं है”
ऋतुराज सिन्हा ने दावा किया कि जनता भलीभांति जानती है कि काम कौन कर रहा है और केवल क्रेडिट कौन ले रहा है। उन्होंने कहा: “जनता अब पूरी तरह समझ चुकी है। उसे किसी तरह का कन्फ्यूजन नहीं है।”
जनसुराज और INDIA गठबंधन पर भी हमला
जनसुराज के चुनावी मैदान में उतरने को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, “जनसुराज हो या महागठबंधन, दोनों की हालत खराब है। INDIA गठबंधन की बैठक 7 अगस्त को होने की खबर है। लेकिन माना जा रहा था कि जिस दिन मोदी जी ने शपथ ली थी, उसी दिन INDIA गठबंधन की एक्सपायरी हो चुकी थी। अब देखना है कि 7 अगस्त के बाद उसमें कितने लोग बचे रहते हैं।”
भाजपा नेताओं की मौजूदगी
इस बैठक में भाजपा के प्रदेश मंत्री राजेश वर्मा भी मौजूद थे। दोनों नेता सासाराम जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने संगठनात्मक चर्चा के साथ-साथ विपक्ष के खिलाफ राजनीतिक मोर्चा भी खोला। ऋतुराज सिन्हा का बयान यह संकेत देता है कि भाजपा अब विपक्ष को सिर्फ राजनीतिक रूप से ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक विमर्श में भी पीछे छोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है। स्वतंत्रता दिवस से पहले आने वाली INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर भाजपा की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि विपक्ष कितना एकजुट रह पाता है।
