crossorigin="anonymous"> दुर्गा पूजा को लेकर रोहतास के डीएम उदिता सिंह तथा एसपी रौशन कुमार ने आज पूरे नगर का भ्रमण किया - Sanchar Times

दुर्गा पूजा को लेकर रोहतास के डीएम उदिता सिंह तथा एसपी रौशन कुमार ने आज पूरे नगर का भ्रमण किया

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

खबर सासाराम से हैं। जहां दुर्गा पूजा को लेकर रोहतास के डीएम उदिता सिंह तथा एसपी रौशन कुमार ने आज पूरे नगर का भ्रमण किया तथा विभिन्न पूजा पंडालो में जाकर तैयारी का जायजा लिया। रोहतास के डीएम उदिता सिंह ने बताइ की तमाम पूजा पंडालो को लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही कलश एवं मूर्ति की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

लगातार जिला प्रशासन के लोग पूजा कमेटी के लोगों से संपर्क में है। शांतिपूर्ण और सौहार्द के वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की गई है। रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार का कहना है कि आठ-आठ घंटा के अलग-अलग शिफ्ट में पुलिस बल ड्यूटी करेंगे। ताकि सुरक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता बनाई रखी जा सके। सभी चौक चौराहा पर निगरानी रखी गई है और लोगों से अपील किया गया है कि लोग सौहार्द के वातावरण में दुर्गा पूजा मनाये।


Spread the love