हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज
रोहतास पुलिस ने बाइक लूटेरे गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना को बक्सर से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में रविवार को बिक्रमगंज एसडीपीओ संजय कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी 2024 को दिनारा थाना क्षेत्र में एनएच 319 पर शाम के समय तीन अपराधियों द्वारा कट्टा का भय दिखाकर एक बाइक लूटी गई थी।
एसडीपीओ संजय कुमार के अनुसार, कांड के अनुसंधान के दौरान लूटी गई बाइक बक्सर जिले के भटवलिया गांव से बरामद की गई। पुलिस ने भटवलिया गांव के अभिषेक यादव (22) को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभिषेक ने खुलासा किया कि उसने अपने दो साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया था। इसी गिरोह ने 3 जनवरी 2025 को उसरांव के पास एक और बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया, जिसमें 32 हजार रुपए लूटे गए थे।
एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक शातिर अपराधी है और उस पर बक्सर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 11 मामले दर्ज हैं। फिलहाल उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार, उसके खिलाफ बक्सर मुफ्फसिल थाना, कोरान सराय थाना, सिकरौल थाना, डुमरांव थाना में कई मामले दर्ज हैं। उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
बाइट:
कुमार संजय, एसडीपीओ (बिक्रमगंज)