
गुरुग्राम से 10 और पकड़े गए
ST.News Desk : दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को भेदने की कोशिश कर रहे पाँच अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इन सभी को निषाद राज मार्ग पर चेकिंग के दौरान रोका गया, जहां ये व्यक्ति वैध पहचान पत्र या प्रवेश पास दिखाने में असमर्थ रहे।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि ये सभी लोग दिल्ली में मज़दूरी करते हैं और अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं। उनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज़ भी बरामद हुए हैं, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने बताया, “स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली पुलिस अत्यंत सतर्क है। लाल किला और आस-पास के क्षेत्रों में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है और उन्हें केवल प्राधिकृत स्तर के अनुसार ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।”
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी निगरानी, बैकग्राउंड वेरिफिकेशन, और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा जांच लगातार की जा रही है। हाल ही में हुई मॉक ड्रिल में एक डमी बम की पहचान न कर पाने वाले सुरक्षा कर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है, जिससे सुरक्षा तंत्र की गंभीरता स्पष्ट होती है।
गुरुग्राम में भी 10 अवैध बांग्लादेशी हिरासत में : इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे 10 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने जानकारी दी कि “इन व्यक्तियों की पहचान उनके पास से बरामद बांग्लादेशी दस्तावेजों के आधार पर की गई है और उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।” बढ़ते खतरे के बीच कड़ा पहरा: देश की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस से पहले हर वर्ष की तरह उच्च स्तरीय सुरक्षा अलर्ट जारी है। खासकर लाल किला, जहां प्रधानमंत्री 15 अगस्त को झंडा फहराते हैं, वहां सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। दिल्ली और एनसीआर में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की धरपकड़ और उनकी गतिविधियों पर निगरानी सुरक्षा व्यवस्था के तहत और अधिक कड़ा रुख अपनाने की ओर इशारा कर रही है।
