
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

विगत 8 मार्च से प्रारंभ हुआ नारायण युवोत्सव 2025 आज शाम को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में सभी संकाय के छात्रों द्वारा अनुशासित और खेल भावना से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिससे हम सब गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार से सभी आयोजनों को सफल बनाने में छात्रों का योगदान अहम होता है।

नारायण युवोत्सव 2025 में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। बास्केटबॉल में नारायण मेडिकल कॉलेज की टीम विजेता रही, जबकि फार्मेसी कॉलेज की टीम उपविजेता रही। छात्राओं के बास्केटबॉल मुकाबले में नारायण वर्ल्ड स्कूल ने पहला और प्रबंधन संस्थान ने दूसरा स्थान हासिल किया।
कबड्डी में कृषि विज्ञान के छात्रों ने जीत हासिल की, वहीं छात्राओं में प्रबंधन संस्थान की टीम विजयी रही। वॉलीबॉल में नारायण मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बाजी मारी, जबकि छात्राओं के मुकाबले में प्रबंधन संस्थान ने विजय प्राप्त की। फुटबॉल में भी नारायण मेडिकल कॉलेज ने अपना दबदबा बनाए रखा।
क्रिकेट में फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने जीत दर्ज की, जबकि नारायण मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने ट्रॉफी जीती। कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने जीत हासिल की, जबकि नर्सिंग की छात्राओं ने यह खिताब अपने नाम किया। शतरंज में नारायण मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने दोनों ही कप जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।

बैडमिंटन में विधि संकाय के छात्र ने सिंगल्स प्रतियोगिता जीती, जबकि डबल्स में नारायण मेडिकल कॉलेज की टीम ने जीत दर्ज की। छात्राओं में सिंगल और डबल दोनों में नारायण मेडिकल कॉलेज की टीम ने बाजी मारी।
एथलेटिक्स में प्रबंधन संकाय की स्पृहा बदानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर रेस, डिस्कस थ्रो और शॉट पुट तीनों में जीत हासिल की, जबकि भाला फेंक में नर्सिंग की सोनम पांडे और छात्रों में आशीष कुमार ने जीत दर्ज की।
कार्यक्रम के समन्वयक राजीव रंजन, खेल अधिकारी पंकज कुमार सिंह और सहायक खेल अधिकारी सुश्री पूजा कुमारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुरस्कार वितरण समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह, कुलपति डॉ. प्रोफेसर महेंद्र कुमार सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, शैक्षणिक निदेशक सुदीप कुमार सिंह, डॉक्टर संगीता सिंह, डॉक्टर मोनिका सिंह और निरुपमा सिंह की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।
