crossorigin="anonymous"> रोहतास से शुरू हुई महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा, नेताओं की हुंकार और जनसैलाब ने दिया बदलाव का संदेश - Sanchar Times

रोहतास से शुरू हुई महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा, नेताओं की हुंकार और जनसैलाब ने दिया बदलाव का संदेश

Spread the love

सुअरा हवाई अड्डा परिसर में आयोजित इस ऐतिहासिक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेता एक मंच पर जुटे

Haidar Ali, Rohtas, SancharTimes.News

महागठबंधन की ओर से आयोजित वोटर अधिकार यात्रा का शुभारंभ रविवार को रोहतास जिले से हुआ। सुअरा हवाई अड्डा परिसर में आयोजित इस ऐतिहासिक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेता एक मंच पर जुटे। इस मौके पर उमड़े जनसैलाब ने महागठबंधन के नेताओं का उत्साह और बढ़ा दिया।

एनडीए के खिलाफ एकजुटता की हुंकार

कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन झां ने दावा किया कि इस बार बिहार में एनडीए की हार तय है और जनता ने महागठबंधन की जीत सुनिश्चित कर दी है। उन्होंने कहा कि आम लोगों का यह उत्साह “नए बिहार” की झलक पेश करता है।

वहीं, राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ महासचिव गुड्डू चंद्रवंशी ने विश्वास जताया कि आने वाले चुनाव में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।

नेताओं के तीखे हमले और जनसंदेश

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के लोग विधानसभा चुनाव में वोट चोरी नहीं होने देंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे सड़क से लेकर सदन तक आम जनता के हक और अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे।

तेजस्वी यादव ने बिहार की राजनीतिक परिस्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि “बिहार के लोग खैनी में चूना मिलाकर खाते हैं, उसी तरह एनडीए को भी उखाड़ फेंकेंगे।”

लालू प्रसाद यादव ने बीमार हालत के बावजूद कार्यक्रम में शामिल होकर भीड़ का जोश दोगुना कर दिया। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में “लागल लागल झुलनिया में धाका” का नारा पढ़ा, जिस पर सभा तालियों और नारों से गूंज उठी।

यात्रा की रूपरेखा

महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा रोहतास से शुरू होकर अगले 16 दिनों में 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और बिहार के 20 जिलों से गुजरेगी। नेताओं का कहना है कि इस यात्रा का उद्देश्य जनता को एकजुट करना और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करना है।

महिला-पुरुष दोनों का जबरदस्त समर्थन

जनसभा के बाद महागठबंधन के नेता डेहरी पहुंचे। यहां खुले वाहन में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया गया। फूल बरसाकर समर्थकों ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरान भीड़ इतनी अधिक थी कि जगह-जगह महिलाओं और पुरुषों की भारी भागीदारी देखने को मिली।

ऐतिहासिक शुरुआत पर गदगद नेता

रोहतास की धार्मिक और ऐतिहासिक धरती से इस यात्रा की शुरुआत को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने इसे “बिहार में बदलाव की संज्ञा” दी। मंच से बार-बार यह संदेश दिया गया कि यह यात्रा एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकने और जनता को वास्तविक अधिकार दिलाने का संकल्प है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *