
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के सदर अस्पताल परिसर में पिछले एक साल से अधिक समय से अनुज्ञप्ति रद्द होने के बावजूद जन औषधि केंद्र संचालित किया जा रहा था, जिसे आज ड्रग इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर बंद कराया गया। छापामारी के दौरान सभी दवाइयाँ जप्त कर दी गईं और केंद्र को अस्पताल प्रबंधन के अधीन सौंप दिया गया।

ड्रग इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि यह केंद्र सदर अस्पताल परिसर में अवैध रूप से संचालित था, जबकि इसकी अनुज्ञप्ति पहले ही रद्द कर दी गई थी। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और मिली भगत को उजागर करती है। खास बात यह है कि इसी परिसर में सिविल सर्जन और ड्रग इंस्पेक्टर का कार्यालय होने के बावजूद यह गोरखधंधा लगातार चलता रहा।
देवेंद्र कुमार (ड्रग निरीक्षक)
“हमने इस जन औषधि केंद्र की सभी दवाइयाँ जप्त कर ली हैं और इसे अब अस्पताल के प्रबंधन के अधीन सौंप दिया गया है। यह एक सरकारी परिसर का मामला था, इसलिए हमने विधि सम्मत कार्रवाई की है।”
यह मामला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और अधिकारियों की मिलीभगत पर सवाल खड़े करता है, क्योंकि इस केंद्र का संचालन लंबे समय से बिना लाइसेंस के चल रहा था। फिलहाल, यह मामला जांच का विषय बना हुआ है।
