
रिपोर्ट के मुताबिक, आज के युवा कपल्स ( Gen Z) ट्रैवल और रोमांस दोनों को डेटिंग का अहम हिस्सा मानते हैं
ST.News Desk : आज की Gen Z के लिए लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप अब कोई बोझ नहीं, बल्कि एक नया एडवेंचर बन चुका है। मोबाइल स्क्रीन, वीडियो कॉल और थोड़ी-सी क्रिएटिविटी ने रिश्तों को ऐसा रंग दिया है कि चाहे शहर बदल जाएं या टाइम जोन, प्यार की डोर और मजबूत होती जाती है।

टिंडर की Year in Swipe 2024 रिपोर्ट के मुताबिक, आज के युवा कपल्स ट्रैवल और रोमांस दोनों को डेटिंग का अहम हिस्सा मानते हैं। आधे से ज्यादा युवा शहर से बाहर डेटिंग के लिए तैयार हैं, हर तीसरा युवा अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को अपनाने में खुला है, और पांच में से एक ने सफर के दौरान ही किसी खास से मुलाकात कर ली है।
टिंडर इंडिया की रिलेशनशिप एक्सपर्ट डॉ. चांदनी तुगनीत के अनुसार, थोड़ी क्रिएटिविटी से दूरी भी रिश्ते को और मजबूत कर सकती है। जेनरेशन जी के कपल्स अब कई मजेदार तरीकों से मीलों की दूरी मिटा रहे हैं:
समानांतर डेट्स: एक साथ खाना ऑर्डर कर वीडियो कॉल पर साथ खाएं।
लिविंग प्लेलिस्ट: साथ मिलकर गाने जोड़ते रहें, जो रिश्ते को जीवंत बनाएं।
किताब या शो शेयर करें: एक ही किताब या वेब सीरीज पढ़ें/देखें और उस पर चर्चा करें।
एक ही रेसिपी पकाएं: वीडियो कॉल पर एक साथ खाना बनाएं, जिससे टीमवर्क और मस्ती बढ़े।
रात की रस्में साझा करें: स्किनकेयर, मेडिटेशन या गुड नाइट कॉल जैसी आदतें साथ निभाएं।
इस नई डेटिंग कल्चर में दूरी अब कोई बाधा नहीं, बल्कि प्यार को और भी रंगीन और मज़बूत बनाने वाला सफर है।

