हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के कौवाखोच में 10 दिसंबर को एक तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से एक दो नाली बंदूक और एक राइफल बरामद की गई।
सासाराम एसडीपीओ 1, दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए धन्नू कुमार (तकिया, सासाराम) और चंद्रशेखर प्रधान (कौवाखोच, करगहर) को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। इस छापामारी में करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार भी मौजूद थे। पुलिस की इस सफलता को एक बड़ी कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है।