नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड में 15 विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बुधवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनियमितताओं और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की शिकायतों के बीच शाम पांच बजे तक 50 फीसद से अधिक मतदान दर्ज किया गया।
निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शाम पांच बजे तक करीब 50 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग द्वारा शाम 5 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद (33.30 फीसद), कटेहरी (56.69 फीसद), खैर (46.43 फीसद), कुंदरकी (57.32 फीसद), करहल (53.92 फीसद), मझवां (50.41 फीसद), मीरापुर (57.02 फीसद), फूलपुर (43.43 फीसद), सीसामऊ (49.03 फीसद) में मतदान हुआ। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर शाम पांच बजे तक 56.78 फीसद मतदान दर्ज किया गया। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ विधानसभा सीट इस साल जुलाई में भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के कारण रिक्त हुई है। पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में शाम पांच तक 59.67 फीसद मतदान हुआ। गिद्दड़बाहा सीट पर 78.10 फीसद, डेरा बाबा नानक में 59.80 फीसद, बरनाला में 52.70 फीसद और चब्बेवाल में 48.01 फीसद मतदान हुआ। केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट उपचुनाव में बुधवार को शाम 6.49 बजे तक 70.01 फीसद मतदान हुआ।