crossorigin="anonymous"> Viral Video : बर्फ पर स्वैग दिखाना पड़ा भारी, स्टंट करते युवक बुरी तरह फिसले - Sanchar Times

Viral Video : बर्फ पर स्वैग दिखाना पड़ा भारी, स्टंट करते युवक बुरी तरह फिसले

Spread the love

ST.News Desk

आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में लोग अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचक रहे हैं। कभी ऊंची इमारतों पर चढ़कर तो कभी खतरनाक जगहों पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाए जा रहे हैं। खासकर पहाड़ी और बर्फीले इलाकों में घूमने जाने वाले कई लोग ठंड और फिसलन को हल्के में ले लेते हैं, लेकिन यही लापरवाही कई बार हादसे की वजह बन जाती है।

ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बर्फ पर स्टंट करने की कोशिश में बुरी तरह फिसल जाता है। वीडियो देखने के बाद जहां कुछ लोग हंसी नहीं रोक पा रहे, वहीं कई यूजर्स इसे साफ तौर पर लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं।

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बर्फीले पहाड़ी इलाके में घूमने गया है। वह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बर्फ पर स्टाइल मारते हुए स्टंट करता नजर आता है, मानो सब कुछ उसके कंट्रोल में हो। लेकिन अचानक उसका पैर फिसल जाता है और वह सीधे जमीन पर जा गिरता है।

दिलचस्प बात यह है कि उसके पीछे खड़ा दूसरा व्यक्ति भी संतुलन खो देता है और लगभग फ्लाइंग जंप करता हुआ गिर पड़ता है। कुछ ही सेकंड में माहौल पूरी तरह बदल जाता है। जो लोग मस्ती कर रहे थे, वही अगले ही पल जमीन पर पड़े नजर आते हैं।

गिरने के बाद भी चेहरे पर मुस्कान

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि गिरने के बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं। खुद गिरा हुआ व्यक्ति भी दर्द से ज्यादा मजाकिया अंदाज में दिखाई देता है। हालांकि वीडियो देखने में मजेदार जरूर है, लेकिन यह साफ संकेत देता है कि बर्फीली जगहों पर थोड़ी सी लापरवाही भी गंभीर हादसे में बदल सकती है।

कहां से हुआ वीडियो वायरल?

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @skgupta_27 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर हजारों लाइक्स व ढेरों कमेंट्स आ चुके हैं।

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

वीडियो पर यूजर्स जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “और दिखा लो स्वैग।” वहीं दूसरे ने कहा, “बर्फ पर स्टंट करने का यही अंजाम होता है।” किसी ने मजाक में लिखा, “पैर फिसला और हो गया सत्यानाश।” कई लोगों ने वीडियो को मनोरंजक बताया, जबकि कुछ यूजर्स ने सलाह दी कि बर्फीले इलाकों में हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *