crossorigin="anonymous"> विवेक गुप्ता होंगे कॉनकॉर के अगले निदेशक (वित्त), पीईएसबी ने की सिफारिश - Sanchar Times

विवेक गुप्ता होंगे कॉनकॉर के अगले निदेशक (वित्त), पीईएसबी ने की सिफारिश

Spread the love

ST.News Desk

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR) के निदेशक (वित्त) पद के लिए विवेक गुप्ता के नाम की सिफारिश की गई है। लोक उपक्रम चयन बोर्ड (PESB) के पैनल ने गुरुवार को उन्हें इस पद के लिए अनुशंसित किया। वर्तमान में विवेक गुप्ता रेल मंत्रालय के अधीन ही एक अन्य पीएसयू डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) में ग्रुप जनरल मैनेजर (वित्त) के रूप में कार्यरत हैं।

पीईएसबी ने 22 जनवरी 2026 को आयोजित वर्ष 2026 की चौथी चयन बैठक में इस पद के लिए कुल नौ उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया था। इन उम्मीदवारों में कॉनकॉर, गेल (इंडिया) लिमिटेड, सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, डीएफसीसीआईएल, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड, आरईसी लिमिटेड तथा रेल मंत्रालय सहित विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों और सरकारी संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

निदेशक (वित्त) के रूप में विवेक गुप्ता कॉनकॉर के निदेशक मंडल के सदस्य होंगे और अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को रिपोर्ट करेंगे। वे संगठन के वित्त एवं लेखा कार्यों के समग्र प्रभारी होंगे। इसके साथ ही, वित्त एवं लेखा से संबंधित नीतियों के निर्माण और उनके प्रभावी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास होगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *