
मतदान के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने प्रेसवार्ता कर जिले के मतदाताओं को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया के बाद सभी पोल्ड ईवीएम को बाजार समिति, सासाराम स्थित विधानसभावार बनाए गए बज्रगृहों में सुरक्षित रूप से रखा गया है। वहीं, मॉक पोल के दौरान खराब हुई ईवीएम एवं रिजर्व ईवीएम को पुराने जेल परिसर स्थित वेयरहाउस में सुरक्षित रखा गया है।
मतदान के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने प्रेसवार्ता कर जिले के मतदाताओं को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने जानकारी दी कि मतगणना 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना-प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा कराई जाएगी।
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 मतगणना टेबल बनाये गए हैं, जबकि पोस्टल बैलेट की गणना हेतु 4 अतिरिक्त टेबल रखे गए हैं। प्रत्येक मतगणना-टेबल पर प्रत्येक अभ्यर्थी को एक अभिकर्ता नियुक्त करने की अनुमति होगी, जो निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रवेश-पत्र के आधार पर मतगणना कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतगणना कक्ष में किसी भी अभिकर्ता को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
मतगणना की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और प्रशासन ने निष्पक्ष, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण मतगणना की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

