इटावा । लखना कस्बे के गंज मोहल्ला में दो दिन पहले पति की हादसे में हुई मौत से गमजदा एक नवविवाहिता ने बृहस्पतिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी एक माह पूर्व शादी हुई थी। लखना कस्बे के गंज मोहल्ला निवासी गोविन्द शिवहरे की पुत्रवधू तृप्ती (22) ने पति के मौत के गम में फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी एक माह पहले ही शादी हुई थी। बीते मंगलवार को कानपुर देहात के सिकन्दरा में ट्रक व लोडर की भिड़न्त में महिला के पति शेखर शिवहरे की मौत हो गई थी। शेखर शिवहरे लोहे के गेट बनाने का व्यवसाय करता था। वह निजी लोडर पर लोहे के दरवाजे लोड करके इलाहाबाद दुकानदारों को सप्लाई करने जा रहा था। सकिंदरा में लोडर की ट्रक से भिड़ंत हो गयी जिसमें उसकी मौत हो गयी थी। घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व लखना चौकी इंचार्ज गंगासागर सिंह मय पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल की।
-दो दिन पूर्व सड़क हादसे में हो गयी थी पति की मौत