crossorigin="anonymous"> शेफाली पहुंची बाबा महाकाल के द्वार - Sanchar Times

शेफाली पहुंची बाबा महाकाल के द्वार

Spread the love

बाबा महाकाल की भस्म आरती में सोमवार को फिल्मी कलाकार शेफाली जरीवाल पहुंचीं। उन्होंने दर्शन-पूजन के बाद लोगों से वोट डालने की अपील भी की। शेफाली ने नंदी मंडपम में बैठकर बाबा महाकाल की पूरी भस्म आरती में बाबा महाकाल के दिव्य रूप के दर्शन किए और कामना की। बाबा महाकाल की भस्म आरती प्रतिदिन प्रार्थना मुहूर्त में तड़के चार बजे प्रारंभ होती है जो लगभग दो घंटे चलती है। श्रद्धालु बाबा महाकाल की इस पूरी आरती में दर्शन कर अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं। भस्म आरती में बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन महा अभिषेक मंदिर के पुजारी द्वारा किया जाता है। पंचामृत पूजन अभिषेक के बाद बाबा महाकाल का अद्भुत मनमोहक श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात बाबा महाकाल को भस्म विलेपन किया गया और धूप-दीप-आरती की गई। इस पूरे समय में श्रद्धालु बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिये। जरीवाला ने लोगों से आज के दिन मतदान जरूर करने की अपील की।


Spread the love