
मुंबई। भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह के नये गाने मोहिनी का टीजर रिलीज हो गया है। गाने का टीजर आइकॉन भोजपुरी बवाल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। यह गाना 08 जुलाई को रिलीज होने वाला है। गाना विनय बिहारी ने लिखा है, जबकि गाने के संगीतकार मधुकर आनंद हैं। डी ओपी वेंकटेश महेश हैं और कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता और सूरज ।

