crossorigin="anonymous"> अफगानिस्तान आतंकियों पर कार्रवाई करे : पाकिस्तान - Sanchar Times

अफगानिस्तान आतंकियों पर कार्रवाई करे : पाकिस्तान

Spread the love

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने एक बार फिर अंतरिम अफगान सरकार से इस्लामाबाद को धमकी देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करने तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए कहा है।
बीबीसी ने शनिवार को बताया, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने शुक्रवार को अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, यह उनकी जिम्मेदारी है, उनकी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी है, उनकी द्विपक्षीय जिम्मेदारी है और उनकी त्रिपक्षीय जिम्मेदारी है जैसा कि उन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा चीन के बीच त्रिपक्षीय प्रतिबद्धता में जताई है।
सुश्री बलोच कार्यवाहक विदेश मंत्री के उस बयान के बारे में एक सवाल का जवाब दे रही थीं कि अफगान अधिकारियों ने पाकिस्तान में हमलों में शामिल कुछ आतंकियों को ‘हिरासत में’ लिया है। अफगान तालिबान ने दावों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, अफगान अधिकारियों के लिए उन व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है जो पाकिस्तान को धमकी देते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर की नैरोबी की आगामी यात्राओं के एजेंडे की भी रूपरेखा की चर्चा की। प्रधानमंत्री चार से छह सितम्बर तक आयोजित अफ्रीका जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान अंतरिम विदेशमंत्री जलील अब्बास जिलानी प्रधानमंत्री के साथ होंगे। प्रवक्ता ने कहा, यह यात्रा केन्याई राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो के निमंतण्रपर हो रही है।
पाकिस्तान में पहली बार पांच महिला आतंकी गिरफ्तार
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) की पांच महिला आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। यह पहला मौका है, जब पुलिस ने महिला आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पंजाब पुलिस के काउंटर टेररिज्म विभाग (सीटीडी) ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाहौर एवं शेखूपुरा से इन पांचों महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सीटीडी ने बयान जारी कर बताया कि महिला आतंकियों के पास से हथियार, नकदी, प्रतिबंधित साहित्य और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बयान में कहा गया है कि महिलाएं आईएसआईएस की सक्रिय सदस्य हैं और देश में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रही हैं। गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान ऐमन, जावेरिया, सादिया, फैजा और फाखरा के रूप में की गई है। उनके खिलाफ आतंकवाद के मामले दर्ज किए गए हैं। उन्हें आगे की जांच के लिए एक अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया है।
पिछले महीने सीटीडी ने 20 से अधिक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जो देशभर में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना चाहते थे। उनमें से अधिकांश प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और आईएसआईएस से संबंधित थे।


Spread the love