अयोध्या में इन दिनों राम भक्तों का रेला निकल रहा है। अनगिनत संख्या में राम भक्त राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। लाखों की संख्या में भक्त अपने प्रभु रामलला के दर्शन कर रहे है। रामलला के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में कतारों में भक्त खड़े हुए है। भक्तों की भारी भीड़ को देखकर मंदिर प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन को भी भक्तों की भीड़ को संभालने के लिए जुटना पड़ा है।
इसी बीच राम मंदिर में ऐसी घटना हुई है जिसे देखकर और सुनकर हर व्यक्ति भाव विभोर हो गया है। वैसे तो इन दिनों सिर्फ अयोध्या नगरी ही नहीं बल्कि पूरा देश ही राम के रंग में रंगा हुआ है। इसी बीच राम मंदिर में कुछ ऐसा घटित हुआ है जो अचंभित करने वाला है। राम मंदिर के गर्भ गृह में बीते दिनों एक बंदर घुस गया। ये ऐसा पल था जब गर्भगृह में मौजूद भक्तों को लगा की साक्षात भगवान हनुमान रामलला के दर्शन के लिए पधारे हैं।
जानकारी के मुताबिक दक्षिणी द्वार से होते हुए एक बंदर गूढ़ मंडप से गुजरते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर गया। इस बंदर ने उत्सव मूर्ति तक रास्ता बनाया। सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि बंदर मूर्ति को जमीन पर ना गिरा दे मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। बंदर बेहद शांति के साथ उत्तरी द्वार तक पहुंचा। उत्तरी द्वार बंद होने के कारण पूर्व दिशा की तरफ बढ़ा और भक्तों के बीच होते हुए पूर्वी द्वार से बाहर चला गया। इस दौरान उसने किसी भक्त को कोई चोट नहीं पहुंचाई। सुरक्षाकर्मियों और भक्तों का कहना है कि बंदर द्वारा मंदिर में इस तरह से आने से ये ही अनुभूति हुई की साक्षात हनुमान जी ही मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंचे है।
बता दें कि ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दो दिन बाद आज रामपथ पर रामलला की पूजा करने के लिए भारी भीड़ जमा है। मंदिर के बाहर के दृश्यों में राम लला के ‘दर्शन’ के लिए बड़ी संख्या में भक्त ठंड के मौसम का सामना करते हुए दिख रहे हैं। अयोध्या राम मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु को देखते हुए यूपी डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि हमने भीड़ नियंत्रण उपायों में सुधार किया है, और यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित कतार चैनल बनाए हैं कि भक्तों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। आज, भीड़ कल की तुलना में कम है और व्यवस्थाएं अच्छी हैं। हम भक्तों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं।