crossorigin="anonymous"> आंखों में जलन, सांस लेने में बढ़ी दिक्कत, बच्चे-बुजुगरे के लिए आफत - Sanchar Times

आंखों में जलन, सांस लेने में बढ़ी दिक्कत, बच्चे-बुजुगरे के लिए आफत

Spread the love

पराली जलाने की घटनाओं और प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण दिल्ली में बृहस्पतिवार को धुंध छाई रही, जिससे आसमान धुंधला हो गया और सूरज छिप गया। वहीं, चिकित्सकों ने सांस संबंधी समस्याओं के बढ़ने की चेतावनी जारी की। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी हवा जहरीली पाई गई।
वैज्ञानिकों ने अगले दो सप्ताह के दौरान दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की चेतावनी जारी की है। यह चिंताजनक इसीलिए है क्योंकि कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक पहले ही 400 से अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया, सुबह 8 बजे सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता घटकर केवल 500 मीटर रह गई, दिन के दौरान जैसे-जैसे तापमान बढ़ता रहा दृश्यता 800 मीटर हुई। शहर का एक्यूआई दोपहर तीन बजे 378 तक पहुंच गया।


Spread the love