crossorigin="anonymous"> आंगनबाड़ी सेविकाओं का राजभवन के सामने धरना, JSSC परीक्षा में आरक्षण की मांग - Sanchar Times

आंगनबाड़ी सेविकाओं का राजभवन के सामने धरना, JSSC परीक्षा में आरक्षण की मांग

Spread the love

Ranchi : आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के बैनर तले राज्यभर की आंगनबाड़ी सेविकाएं आज बुधवार को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरने पर बैठी हैं. प्रदर्शन पर बैठी सेविकाओं की मांग है कि उनके 10 सालों के अनुभव के आधार पर उन्हें जेएसएससी की परीक्षा में आरक्षण मिले. इससे पहले आंगनबाड़ी सेविकाएं मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकली थी. लेकिन आज सीएम मेधा डेयरी प्लांट के उद्घाटन को लेकर पलामू दौरे पर हैं. ऐसे में सभी महिलाएं राजभवन के सामने ही धरने पर बैठ गयीं.
संघ की प्रदेश अध्यक्ष सीता ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही है. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका गांव-गांव जाकर लोगों का वोटर कार्ड बनाने का काम करती हैं. लेकिन काम के आधार पर वेतन नहीं मिल रहा है. सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही है.


Spread the love