ऑपरेशन अजय के तहत इस्रइल से 230 भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट बृहस्पतिवार को रवाना हो गई है। यह शुक्रवार सुबह स्वदेश पहुंच जाएगा। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी। मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन अजय की घोषणा बुधवार को थी। पहली चार्टर्ड फ्लाइट तेल अवीव बृहस्पतिवार को यह पहुंच गई। यह भारत शुक्रवार सुबह वापस लौटेगी।। हम रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस ऑफ इंडिया और तेल अवीव में स्थित दूतावास के संपर्क में हैं।’
बागची ने आगे ने कहा, ‘‘हमारी कोशिश है कि इस्रइल से जो भी भारतीय आने चाहते हैं उनकों वापस लाएं। हमारी सलाह है कि भारतीय लोग स्थानीय गाइडलाइन का पालन करें।’ इस्रइल में करीब 18 हजार भारतीय हैं। एक सवाल के जवाब में बागची ने कहा कि हम इस्रइल पर हुए हमलों को आतंकवादी हमलों के तौर पर देखते हैं।