crossorigin="anonymous"> आस्ट्रेलियाई पीएम ने चीन की आलोचना की - Sanchar Times

आस्ट्रेलियाई पीएम ने चीन की आलोचना की

Spread the love

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने चीनी और ऑस्ट्रेलियाई युद्धपोत के बीच ‘खतरनाक’ मुठभेड़ को लेकर सोमवार को चीन की आलोचना की। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिन¨फग से हाल में हुई बातचीत के दौरान इस मुद्दे को उनके समक्ष उठाया था या नहीं। उन्होंने कहा कि पिछले मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय समुद्रीय क्षेत्र में एक ऑस्ट्रेलियाई युद्धक जहाज के निकट चीनी विध्वंसक जहाज ने जब सोनार पण्राली का इस्तेमाल किया तो इससे एक ऑस्ट्रेलियाई गोताखोर घायल हो गया। रक्षा मंत्री र्रिचड माल्र्स ने शनिवार को कहा कि उन्होंने विध्वंसक जहाज के असुरक्षित और गैर-पेशेवर व्यवहार के बारे में बीजिंग के समक्ष गंभीर चिंताएं जताई हैं। मुठभेड़ और माल्र्स के बयान के बीच, अल्बनीज ने सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत नेताओं के शिखर सम्मेलन के मौके पर शी से बात की।
अल्बनीज ने सोमवार को कहा कि शी के साथ उनकी चर्चा औपचारिक द्विपक्षीय बैठक के बजाय निजी थी। अल्बनीज ने अपने संसद भवन कार्यालय में ‘स्काई न्यूज’ को बताया, ‘मैं किसी भी वि नेता के साथ होने वाली व्यक्तिगत बैठकों, चर्चाओं के बारे में बात नहीं करता।’ अल्बनीज ने कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जो एक अफसोसजनक घटना है। यही कारण है कि हमने हमारे लिए उपलब्ध सभी मंचों पर सभी उचित संपकरें के माध्यम से बहुत स्पष्ट रूप से बहुत सीधे तौर पर चीन के सामने अपनी कड़ी आपत्तियां रखी हैं।’


Spread the love