crossorigin="anonymous"> उत्तर कोरिया ने छोड़ी हाइपरसोनिक मिसाइल! - Sanchar Times

उत्तर कोरिया ने छोड़ी हाइपरसोनिक मिसाइल!

Spread the love

सियोल। उत्तर कोरिया ने ठोस ईंधन चालित मध्यम दूरी की नई हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण करने का दावा किया है। यह मिसाइल क्षेत्र में अमेरिका के दूरस्थ ठिकानों पर हमला कर सकती है।
उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया में सोमवार को यह खबर तब आई है जब एक दिन पहले दक्षिण कोरिया और जापान की सेना ने उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के समीप मिसाइल दागे जाने का दावा किया था। इससे दो महीने पहले उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसने ठोस ईंधन चालित मध्यम दूरी की नई मिसाइल के इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जो गुआम और जापान में अमेरिकी सेना के ठिकानों को निशाना बनाने वाले हथियारों को विकसित करने के उसके कदमों को दिखाता है।
उत्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी केसीएनए ने कहा कि रविवार को किए परीक्षण का उद्देश्य मिसाइल के ठोस ईंधन चालित इंजनों की विसनीयता और हाइपरसोनिक विस्फोटक की गतिशील उड़ान क्षमताओं की पुष्टि करना था।


Spread the love