crossorigin="anonymous"> 'ओएमजी 2' दूसरे सप्ताह में यानी 10वें दिन फिल्म ने 12.70 करोड़ रुपये का किया बिजनेस - Sanchar Times

‘ओएमजी 2’ दूसरे सप्ताह में यानी 10वें दिन फिल्म ने 12.70 करोड़ रुपये का किया बिजनेस

Spread the love

अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अहम भूमिका में हैं. ‘ओएमजी’ की ही तरह इस फिल्म का भी ताना बाना बुना गया है. फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है और इसका बजट करीब 50 करोड़ रुपये था.
अक्षय कुमार की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.26 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म धीरे धीरे दर्शकों के बीच पकड़ बना रही है और दूसरे सप्ताह में रविवार को यानी 10वें दिन फिल्म ने 12.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. शनिवार के मुकाबले फिल्म के कलेक्शन में 20 प्रतिशत का उछाल दिखा.
अक्षय कुमार की फिल्म के अब तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो इंडिया में फिल्म 114.31 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. वहीं, दुनिया भर में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 142 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है. फिल्म ने ओवरसीस से 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, सोमवार को फिल्म शुरुआती कमाई 3 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
फिल्म ‘ओमएमजी 2’ ने अपने बजट से डबल की कमाई कर ​ली है और यही अक्षय की फिल्मों की स्ट्रेटजी रहती है. अक्षय के लिए फिल्म का सफल रहना इसलिए भी अच्छा है क्योंकि उनकी साल की शुरुआत बेहद खराब रही थी. उनकी फिल्म ‘सेल्फी’ डिजास्टर साबित हुई थी.
अक्षय की फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी 2023 को रिलीज हुई थी और इसमें इमरान हाशमी, ​डायना पेंटी और नुसरत भरुचा ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक थी और दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया था. ‘सेल्फी’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 2.55 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, फिल्म का कुल कलेक्शन 16.85 करोड़ रुपये रहा था.


Spread the love