crossorigin="anonymous"> ओलंपिक : पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता गोल्ड, नीरज चोपड़ा के नाम रहा सिल्वर - Sanchar Times

ओलंपिक : पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता गोल्ड, नीरज चोपड़ा के नाम रहा सिल्वर

Spread the love

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया है और उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का थ्रो किया है. दूसरी तरफ नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा था. पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में उतरने पर नीरज चोपड़ा अपना ओलंपिक स्वर्ण पदक बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. तीन साल पहले टोक्यो में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर का थ्रो किया था और वो टॉप पर रहे थे. मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड में ग्रुप बी में मौजूद नीरज ने सबको पछाड़ते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. पाकिस्तान के अरशद नदीम, जिन्होंने 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था, ने भी 86.59 मीटर के अपने सीज़न-सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. आज देखना दिलचस्प होगा कि नीरज चोपड़ा को कौन टक्कर देता है. क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज को छोड़कर कोई भी 88 मीटर से अधिक का थ्रो नहीं कर पाया था.


Spread the love