crossorigin="anonymous"> कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का फैसला - Sanchar Times

कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का फैसला

Spread the love

आम आदमी पार्टी नीत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का फैसला किया है। एमसीडी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि एमसीडी के अकुशल श्रमिकों के लिए मासिक न्यूनतम वेतन 16,792 रुपए से बढ़कर 17,234 रुपए हो जाएगा। अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए वेतन 18,499 रुपए से बढ़कर 18,993 रुपए तथा कुशल श्रमिकों के लिए 20,375 रुपए से बढ़कर 20,903 रुपए हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि विगत एक अप्रैल से सभी एमसीडी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। ‘आप’ ने एक अप्रैल से सभी एमसीडी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा की थी। न्यूनतम वेतन बढ़ाने पर सरकार का प्रस्ताव एमसीडी के सदन की अगली बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
एमसीडी के अधिकारी ने कहा कि निगम कर्मचारियों के लिए संचित महंगाई भत्ता सदन से मंजूरी मिलने के बाद जारी किया जाएगा। एमसीडी सदन के बैठक के एजेंडे के अनुसार लिपिक और पर्यवेक्षी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन में भी वृद्धि की जाएगी। प्रस्ताव के मुताबिक, गैर-मैट्रिक पास कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन बढ़कर 18,993 रुपए, मैट्रिक पास, लेकिन स्नातक नहीं होने पर 20,902 रुपए तथा स्नातक और इससे ऊपर के कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 22,744 रुपए हो जाएगा। इन कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता क्रमश: 494 रुपए, 546 रुपए और 598 रुपए प्रति माह होगा।


Spread the love