crossorigin="anonymous"> केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल पर हमला - Sanchar Times

केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल पर हमला

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य द्वारा उन पर हमला किए जाने का आरोप लगाया।
मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस थाने पहुंचीं और यह आरोप लगाया। पुलिस को अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। उधर, स्वाति मालीवाल के इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया जानने के लिए संदेश भेजा और कॉल किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास और आम आदमी पार्टी की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) ने बताया कि सुबह 9:34 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल आया था। इसमें महिला ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में उनपर हमला हुआ है। कुछ समय बाद सांसद महोदया पुलिस थाने आईं। हालांकि, वह यह कहकर लौट गईं कि शिकायत बाद में करेंगी। पीसीआर को कॉल किए जाने के बाद थाने में दर्ज डीडी एंट्री में कॉलर ने कहा कि मैं अभी सीएम के घर पर हूं, उन्होंने और उनके पीए ने मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की है। इसके बाद डीडी एंट्री में सुधार कर कहा गया कि सीएम ने बिभव से पिटवाया है।
फोन कॉल मालीवाल के मोबाइल फोन से आया था और वह स्वयं बात कर रही थीं। उन्होंने बताया कि वह मुख्यमंत्री आवास से बोल रही हैं और यहां के कर्मचारी ने उन पर हमला किया है। अधिकारी के मुताबिक मालीवाल पूर्वान्ह 10 बजे थाना पहुंची। राष्ट्रीय महिला आयोग मालीवाल पर कथित हमले की जांच के लिए एक टीम भेजेगा। आयोग ने पूरे मामले को गंभीर मानते हुए तीन दिन में पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।


Spread the love