
पेरिस ओलंपिक 2024 की पदक विजेता मनु भाकर ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म मोहब्बतें का डायलॉग सुनाया। शो के स्पेशल एपिसोड ‘जीत का जश्न’ में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सहरावत शिरकत करने पहुंचे थे। शो के दौरान मनु भाकर ने अमिताभ को कहा,मैंने आपका एक डायलॉग याद किया था, मैं बोलूं।अमिताभ बच्चन कहते हैं कि यह तो अच्छी बात होगी। इसके बाद मनु कहती हैं,‘परम्परा, प्रतिष्ठा, अनुशासन। ये गुरुकुल के तीन स्तंभ हैं। ये वो आदर्श हैं जिनसे हम आपका आने वाला कल बनाते हैं।

