crossorigin="anonymous"> कोहरे व कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत नहीं - Sanchar Times

कोहरे व कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत नहीं

Spread the love

नई दिल्ली। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से बृहस्पतिवार को भी दिल्ली के लोगों को सुबह के वक्त भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे से जहां सड़कों पर बाहनों का परिचालन प्रभावित रहा तो आज भी दूसरे शहरों से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची। सुबह के वक्त घने कोहरे की वजह से कुछ एक इलाके में दृश्यता का स्तर गिरकर 25 मीटर तक रह गया।
मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को यहां का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। आज का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आज दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके का अधिकतम तापमान गिरकर 14.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आज दिल्ली के अधिकतर इलाके का अधिकतम तापमान 20 से भी नीचे ही रिकार्ड किया गया।
दृश्यता कम होने से रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ और दिल्ली आने वाली 22 रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से दिल्ली पहुंचीं। आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्ष आद्र्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई। आईएमडी ने 31 दिसंबर तक दिल्ली समते एनसीआर में घना कोहरा छाये रहने की आशंका जतायी है। घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने परामर्श जारी किया गया है, जिसके तहत विभाग ने चालकों को ‘फॉग लाइट’ का उपयोग करने और यात्रियों को उड़ान, रेल और राज्य परिवहन की बसों के समय के बारे में जानकारी रखने की सलाह दी है। आईएमडी ने कहा कि गाड़ी चलाते समय या परिवहन के किसी भी साधन का उपयोग करते समय सावधानी बरतें।


Spread the love