crossorigin="anonymous"> ‘गदर 2’ की सफलता पर भावुक हुए धम्रेंद्र - Sanchar Times

‘गदर 2’ की सफलता पर भावुक हुए धम्रेंद्र

Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता धम्रेंद्र अपने पुत्र सनी देओल की फिल्म‘गदर 2’की सफलता पर भावुक हो गये और फैंस को धन्यवाद दिया है।धम्रेंद्र इन दिनों बेटे सनी देओल के साथ यूएस में टाइम स्पेंड कर रहे हैं। धम्रेंद्र ने एक्स (ट्विटर) पर अपनी फोटो शेयर करते हुए‘गदर 2’को प्यार देने के लिए फैंस को तहे दिल से शुक्रिया किया। धम्रेंन्द्र ने लिखा,दोस्तों, किस्मत वाला होता है बाप वो..जिसका बेटा कभी बाप बन कर बच्चों से लड़ जाता है। सनी मुझे गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय करने के लिए यूएस लेकर आया..दोस्तों आप सबकी गुड विशेज का शुक्रगुजार हूं कि आपने गदर 2 को ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाया।


Spread the love