ST.News Desk : झारखंड चुनाव को लेकर भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने आज साहिबगंज में एक परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से 2024 के चुनाव के लिए भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ हो रहा है।
अमित शाह ने कहा, “यह यात्रा गांव-गांव, घर-घर पहुंचेगी। परिवर्तन केवल मुख्यमंत्री को बदलने का नहीं है, बल्कि इस भ्रष्टाचारी सरकार को हटाकर एक ऐसी सरकार लाने का है जो भ्रष्टाचार रोक सके।” उन्होंने कहा कि आदिवासियों की बच्चियों और उनके संस्कारों को बचाने के लिए भी बदलाव आवश्यक है।
उन्होंने यह भी बताया कि नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में किसानों की आय बढ़ाने वाली सरकार यहां लाने की आवश्यकता है। “झारखंड के युवा रोजगार के लिए बाहर जाते हैं, लेकिन हमें यहां संथाल परगना में रोजगार लाने वाली सरकार चाहिए,” उन्होंने कहा।
अमित शाह ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन की सरकार ने जन-कल्याण की जगह घुसपैठियों के कल्याण को प्राथमिकता दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि “अगर झारखंड की सरकार बदलती है, तो हम एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम करेंगे।”
शाह ने स्पष्ट किया कि आदिवासियों की इस भूमि को केवल नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा ही बचा सकते हैं, और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने का आह्वान किया।