crossorigin="anonymous"> झारखंड : हुसैनाबाद बीडीओ-सीओ ने बिरसा किसान रथ को दिखाई हरी झंडी - Sanchar Times

झारखंड : हुसैनाबाद बीडीओ-सीओ ने बिरसा किसान रथ को दिखाई हरी झंडी

Spread the love

हुसैनाबाद में “बिरसा किसान रथ” को प्रखंड कार्यालय से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से रथ को हरी झंडी दिखाकर पंचायत की ओर रवाना किया.

इसमें किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बिरसा किसान रथ को घुमाया जा रहा है. यह रथ घूम-घूमकर झारखंड सरकार के द्वारा संचालित कृषि व संबद्ध योजनाओं की जानकारी दे रहा है. बिरसा किसान रथ के साथ-साथ चल रहे आत्मा के प्रसारकर्मी द्वारा मृदा स्वास्थ्य की जांच, जैविक खेती, जल-प्रबंधन, बीजों के उपचार, कृषि -यांत्रिकरण, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना एवं अन्य किसानोपयोगी जानकारी साझा की गई. उपस्थित किसानों के बीच पंपलेट वितरण किया गया. जिसमें कृषि, उद्यान, भूमि – संरक्षण, पशुपालन एवं गव्य विकास, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी बीडीओ, सहायक तकनीकी प्रबंधक के द्वारा दी गई है.


Spread the love